Online paise kamane ke 5 tarike in hindi 

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए  ,Online paise kamane ke 5 tarike in hindi .aaj ke time me sabhi internet se paise kamana chahte hai,jo nhi janate ki online paise kaise earn karte hai un ki confusion dur ki hai
दोस्तों क्या आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए हैं |
दोस्तों हम में से सभी का कुछ ना कुछ सपना होता है, सब पूरा करने के लिए हमें बहुत मेहनत करते हैं और बहुत से भाइयों का और बहनों का सपना होता है कि वह इंटरनेट से अपनी काबिलियत और अपनी नॉलेजके आधार पर पैसा कमाए तो, दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको कुछ इंटरनेट से पैसे कमाने के के सही तरीकों के बारे में बताऊंगा जो एकदम सही है. और जिनसे आप अच्छाकैसा पैसा कमा सकते हैं |



internet se paise kamane ka tarika, इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते है
internet se paise kamane ka tarika

यदि आपके पास में कोई भी एक इसके से या आपके पास में कोई भी अच्छी खासी नॉलेज है, आप जिस विषय के बारे में अधिक जानते हैं जैसे कि एग्जांपल के रूप में मानते हैं कि आपको डांस आता है तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट कर सकते आपने डांस एकेडमी खोलकर अच्छी प्रकार से पैसे कमा सकते हैं ,अब आपको बताते हैं कि आप इंटरनेट से किस प्रकार से पैसे कमाएंगे| 
 मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिनसे आप इंटरनेट से बहुत अच्छी तरह से पैसे कमा सकते हैं |
                                 इंटरनेट से पैसा कमाना एक राज
     5 तरीके जिनसे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं:-

पहला तरीका यूट्यूब

यदि आपके पास में कोई एक अच्छा सा टैलेंट है आपके पास में कोई काबिलियत है ,वैसे भी सबके पास में कुछ ना कुछ एक काबिलियत होती जिसको वह उजागर कर लेता है ,तो अपने जीवन में अधिक सक्सेसफुल बन जाता है यदि आपको नॉलेज अधिक शेयर करना पसंद है ,तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना लीजिए आपको जिस भी प्रकार के नॉलेज आती है |आप उससे संबंधित वीडियो upload कर लीजिए | आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए कोई भी ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ,क्योंकि आपके पास में एक बेसिक सा मोबाइल तो होता ही है जिसमें आप अपनी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं, और वीडियो एडिटर से आप वीडियो को एडिट करके यूट्यूब पर डाल दीजिए और आप यूट्यूब पर जो अच्छा खासा पब्लिक प्राप्त कर लेते हैं|

how to earn money from youtube in india, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2019
how to earn money from youtube in india

Online paise kamane ke 5 tarike in hindi 

 और आपकी वीडियो ko dekhne लगते हैं तो आप यूट्यूब से पार्टनर प्रोग्राम कर सकते है. ,यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा |जिससे आप अपने यूट्यूब अकाउंट clean  करेंगे यदि आप की वीडियो सही होगी तो यूट्यूब से आप पार्टनर बन जाएंगे  | और आपकी वीडियोस pe  से ऐड aane  लगेंगे जिससे आपकी इनकम होने लगेगी | और आप इससे महीने का कम से कम 30 40 हजार कमा सकते हैं आपकी वीडियोस पर आने वाले पर निर्भर करता है ,और यूट्यूब पर आप कई प्रकार की स्पॉन्सरशिप करके भी पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि आपका एजुकेशन Channel  है तो आप कोई भी ज्यादा फायफायदेम होती है आप उसकी स्पॉन्सरशिप करके एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इससे स्टूडेंट्स फायदा हो जाएगा और आपका भी फायदा हो जाएगा  | तो पैसा कमाना बहुत ही सबसे आसान तरीका |

टिक टॉक से पैसा कमाना

टिक टॉक एक चीनी कंपनी bytdance  का उत्पाद है ,टिक टॉक ग्लोबली एप्लीकेशन है | पूरे देश विदेश में देखा जाता है टिक टॉक  को भारत में लॉन्च हुए सिर्फ 2 to 3 साल हुए हैं और 2 से 3 साल में टिकटोक ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है, क्योंकि टिक टॉक पर आप अपना टैलेंट है 15 सेकंड की वीडियो में भी दिखा सकते हो और किसी भी गाने पर आप एक्टिंग करके अपनी वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं|  यहां पर आप अपनी वीडियो को पोस्ट करते तो आपकी वीडियो पर लाइक्स आते और आपकी टैलेंट लोगों को पता चलता है, जैसे जैसे आप के फॉलोअर्स बढ़ने लग जाते हैं ,आपको बहुत अधिक प्रकार की सुविधा मिलने जाती है| और आपको टिकटोक पर लाइव करने का ऑप्शन मिल जाता है  |आप टिकटोक पर Live करते हैं और आपके फ्रेंड आपके LIve को देखते हैं और आपको कुछ गिफ्ट देते हैं, जिनके  आप पैसों में बदल सकते हैं, और अपना इनकम Earn  कर सकते हैं |


tiktok app se paise kaise kamaye, tiktok money earning
tiktok app se paise kaise kamaye



Online paise kamane ke 5 tarike in hindi 



टिक टॉक पर यदि आप एक बार फेमस हो जाते हैं,तो आपको बड़े बड़े ब्रैंड भी कांटेक्ट करते हैं | और आपसे प्रमोशन करवाने के लिए वह आपको हायर करते हैं, और आपको अच्छा खासा पैसा देते हैं ,यदि आप टिक टॉक पर बहुत अच्छा टैलेंट दिखाते हैं, तो आप बहुत जल्दी वायरल हो जाओगे  |और अपना अच्छा खासा पैसा कमा पाओगे मैं आपको टिक टॉक से बहुत ज्यादा पैसा कमाने वाले कुछ टिकटोकर्स के बारे में बताऊंगा जिन्होंने टिक टॉक से बहुत ही पैसा कमाया है |






फैजल shekh टिक टॉक पर बहुत ही फेमस Tiktoker  जिन्होंने बहुत ही कम समय में टिक टॉक पर लगभग बहुत ज्यादा फॉलोअर्स के प्राप्त कर लिए और वह टिकटोक के कारण इतनी ज्यादा फेमस हो गए हैं, कि उनको अब म्यूजिक चैनल वाले भी कांटेक्ट करते हैं |और उनको अच्छा खासा पैसा देते हैं ,उनके वीडियो में रोल करने के लिए |

जन्नत जुबेर एक फीमेल tiktoker  है इन्होंने टिकटोक पर अपने टैलेंट को दिखाया और इस कारण वह अधिक ज्यादा वायरल हो गई और उनको अभी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिलने लगा है ,और वह टीवी सीरियल्स में काम कर रही है और अपने टैलेंट के आधार पर अच्छा-खासा पैसा कमा रही है|

विगो वीडियो से कमाए पैसे

विगो वीडियो bytdance नामक कंपनी का ही एक उत्पाद है, टिकटोक और बिगो में दोनों में केवल यही अंतर है कि tiktok  पूरे वर्ल्ड में देखा जाता है जबकि वीगो सिर्फ भारत के अंदर ही लांच किया गया है |Vigo video  के अंदर भी अपनी शार्ट वीडियो बना सकते हैं, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको अपने मोबाइल से म्यूजिक यूज़ करने का ऑप्शन भी मिलता है, तो आप अपने म्यूजिक को यूज करके और भी अच्छी प्रकार की और मजेदार और शार्ट वीडियो बना सकते हैं| आपकी वीडियो विगो पर वायरल हो जाती है तो आप कई प्रकार से पैसा कमा सकते हैं बिगो पर वीडियो बनाते तो ,आपकी वीडियो पर आपको फ्लेम्स मिलते हैं यानी कि आपके मिलता है ,jo आपको एक रुपए के बराबर पड़ता है आपकी के कुल मिलाकर 68 flames  आते हैं तो आपको $1 मिलता है और $1 इंडियन रूपीस में करते हैं, तो आपको उसके 71 रुपए मिलते हैं| 


how to earn money from vigo, vigo se paise kaise kamaye
vigo se paise kaise kamaye


Online paise kamane ke 5 tarike in hindi   बिगो पर  वीडियो बनाते हैं, और आप वीडियो बना ker और लाखों रुपए कमा सकते हैं | और इसमें आपको कोई भी धोखा नहीं होता है | आपका कोई भी पेमेंट नहीं chori nahi hota hai . आपका पेमेंट आपको प्राप्त हो जाता है |  पेमेंट पेटीएमऔर पेपल में ले सकते है |  आप विगो पर पार्ट टाइम में अपनी वीडियोस डाल सकते  है | आप चाहे तो बहुत सारी वीडियो एक साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं, और उनको ड्राफ्ट के अंदर डाल सकते हैं  | और वहां से आप उनको बाद में पोस्ट करते रहते हैं, इस प्रकार से आप  बहुत पैसा कमा सकते है,वीगो के अंदर डाल सकते हैं और वहां से आप उनको बाद में पोस्ट करते रहते हैं|  इस प्रकार से वीगो वीडियो  से बहुत पैसा कमा सकते हैं |



Read these also





 उदाहरण के लिए :-
प्रिंस कुमार,  दिव्यंकासिरोही  जैसे बड़े-बड़े क्रिएटर इन्होंने अपने टैलेंट के आधार पर बहुत अच्छा खासा पैसा कमाया और नाम भी कमाया है |  प्रिंस कुमार के और दिव्यंका सिरोही के विगोपर लगभग 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है |

ब्लॉगिंग और वेबसाइट से कमाए पैसे

फ्रैंड्स  यदि आपको लिखने का बहुत शौक है, और आपको अपनी नॉलेज को  शेयर करने में ज्यादा मजा आता है |  और आपको कंफर्टेबल महसूस होता है ,तो आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर दीजिए | एक ब्लॉग से  दिन में  आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | इसमें सिर्फ आपको अपनी नॉलेज को लिखकर शेयर करना होता है | अब लोग इनके लिए दो प्रकार के प्लेटफार्म ज्यादा यूज किए जाते हैं| 




 एक तो गूगल का प्लेटफार्म  गूगल ब्लॉगर जो बिल्कुल फ्री है ,और एक वर्डप्रेस जो कि कुछ पेड  है इसमें आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं | यदि आप पहली बार और नए-नए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए गूगल का ब्लॉगर प्लेटफॉर्म अच्छा रहेगा, क्योंकि इसमें आपको ब्लॉगिंग सीखने में बहुत हेल्प मिलेगी |  यहां पर आपको गूगल का प्लेटफार्म है, तो आपकी पोस्ट गूगल में बहुत जल्दी रेंक  जाएगी |  आप ब्लॉगिंग के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | 



blogging se paise kaise kamaye, earn money blogging
blogging se paise kaise kamaye



Online paise kamane ke 5 tarike in hindi मैं आपको दोनों प्लेटफार्म के बारे में बता देता हूं|  ब्लॉगर पर आपको जो सब कुछ मिलता है वह  आपको जो सब्डोमेन होता है वह भी फ्री में मिलता है  | और आपको यहां फ्री का ssl  सर्टिफिकेट भी मिलता है|  यहां पर आपको 20 से 15 पोस्ट लिखनी होती है ,उसके बाद में आप उनको गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है| आप इनके बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं ,तो आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं जहां से आपको उनकी पूरी जानकारी मिल जाएगी |






 एक बार आपका ब्लॉग है गूगल के सर्च इंजन में आने लग जाता है ,तो आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है ,तो आप यहां पर गूगलऐडसेंस के ऐड लगा कर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं |  लगभग आप ब्लॉगिंग से 1 महीने में 30 से 40,000 पर आराम से कमा सकते हैं |  आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर  प्रत्येक दिन अपनी नॉलेज को शेयर करना होगा आप जिस भी कैटेगरी में पोस्ट लिखते हैं, आप उसको कैटेगरी में आपकी पोस्ट कंटिन्यू लिखते रहना होगा | 

यदि आपके पास में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम 3 से ₹4000 तो  वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते, क्योंकि वर्डप्रेस में आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है |  इसमें आप अपनी पोस्ट को गूगल में बहुत जल्दी से रैंक  करवा लेते हैं और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत जल्दी आने लगता है|  और आप गूगल ऐडसेंस के यहां पर कहीं पर भी ऐड लगा कर बहुत अच्छाखासा पैसा कमा सकते हैं |  वर्डप्रेस में आपको बहुत सारे प्लगइन एंड थीम्स मिल जाते हैं ,जिनसे आप अपनी पोस्ट को और अपनी वेबसाइट को वायरल कर सकते हैं| 

अपना खुद का एप्लीकेशन और गेम डेवलप  करके आप पैसे कमाए

फ्रेंड्सआपको कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमाना है ,तो आपके लिए यह वाला ऑप्शन बहुत फायदेमंद है|  आपको अपना एक खुद का एप्लीकेशन डिवेलप कर लेना है | आपको एप्लीकेशन डिवेलप करने के लिए आपको सी लैंग्वेजजावा ,एचटीएमएल सीखना होगा|  और आपको यह सब सीखने के बाद में एक android-studio नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा|  इसमें आप अपना खुद का एप्लीकेशन डेवलप  कर सकते है | 




 आपको इसके बारे में  यूट्यूब पर बहुत अधिक प्रकार के टुटोरिअल मिल जाएंगे | जिनकी मदद से आप खुद का एप्लीकेशन डिवेलप कर सकते हैं ,और उसे एप्लीकेशन के अंदर आप अच्छे फीचर्स ऐड कर सकते है ,और उसके अंदर नई जानकारियों को आप ऐड कर सकते हैं ,यदि आपका एप्लीकेशन डाउनलोड किया जाता है ,तो उसका पैसा कमा सकते हैं|  एक बार आपका एप्लीकेशन रैंक  हो जाता है ,तो उसे गूगल प्ले स्टोर में सबमिट करना  होता है |  वहां से आपको एप्लीकेशन पर डाउनलोड लाना  होता है| और  ज्यादा पैसे कमा सकते हैं| 



app se paise kaise kamaye hindi me, app kaise banate hain
app se paise kaise kamaye hindi me

Online paise kamane ke 5 tarike in hindi 
गूगल एडसेन्स  के लिए अप्लाई करना है और  एप्लीकेशन को मोनेटाइज कराने के लिए आपको एडमॉब से मोनेटाइजेशन मिल जाता है | तो आप अपने एप्लीकेशन पर ऐड लगा दीजिए और बस आपका काम बन गया |  और बस आपका ऐसा एप्लीकेशन में आपको समय-समय पर अपडेट करते रहना होगा और इससे भी आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि आपने अभी बहुत सारे एप्लीकेशंस प्ले स्टोर पर देखे होंगे जो आप इंस्टॉल करते हैं और इनमें आप अपना काम करते हैं तो उनके बीच में बहुत सरे एड्स  आते हैं इसी प्रकार से आप खुद का एप्लीकेशन डेवलप  कर सकते हैं | और अभी पसंद किया जा रहा है आप खुद का एक गेम डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि आज के टाइम में सभी मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं | और आपने अभी देखा ही होगा PUBG   जो कि अभी हाल ही में लॉन्च हुआ उसने लोगों के दिल में बहुत जगह बना ली इसी प्रकार भी आप अपना खुद का एक गेम डिवेलप करते हैं|  जो लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद आए और उसको लोग पसंद करते हैं और आपकी गेम को ज्यादा यूज करते हैं ,तो आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

इस तरीके से कमाए 10000 एक सप्ताह में 

आप यकीन मानिए आप एक एप्लीकेशन को डेवलप करके 1 महीने में 2 से ₹300000 कमा सकते हैं| 
कुछ पांच ऐसे तरीके जिनसे आप इंटरनेट से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और इन तरीकों में आपको कोई भी फ्रॉड होने का चांस नहीं है |  और आपका पेमेंट कटने का चांस भी नहीं है और आपको बहुत ज्यादा सिक्योर तरीके से पैसा मिलता है, तो इसमें कोई डरने वाली बात नहीं है कि आपका कोई पैसा खाकर भाग नहीं  जाएगा या कुछ आपसे काम हो जाएगा और आपका पैसा नहीं मिलेगा ऐसा कुछ भी नहीं है | 









बस आज की पोस्ट में बस इतने ही यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो, तो ब्लॉग  को फॉलो करके जाइएगा और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा , जिससे कि उसको भी इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में जो कंफ्यूजन है वह दूर हो जाए और वह भी अपने टैलेंट को इंटरनेट पर दिखाकर  अच्छा खासा पैसा कमाएं | और आपको शुक्रिया करें कि आपने उसको इतना अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान कराया
आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हर प्रकार की वीडियो हमारे  यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगी तो आप हमारे चैनल पर भी जाकर उसको सब्सक्राइब कर लीजिएगा और बैल आइकन को प्रेस कर दीजिएगा | 

                                                  Thanks for visiting
                                                     Trandingtech

Post a Comment

Previous Post Next Post