apply for jio fiber net :- is post main maine bataya hai ki aap jio fiber net brandband connection ke liye jio ki official site se apply kar skte hai .  


दोस्तों में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप जिओ फाइबर नेट या फाइबर कनेक्शन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और बहुत कम समय में आप अच्छे प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं जिससे कि आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगी और आपको जल्दी ही जिओ फाइबर कनेक्शन मिल जाएगा
  Jio fiber  dhammal मचाएगा जैसा Jio Sim ने मोबाइल फोन यूजर के साथ किया है. Reliance Industries Limited की AGM में कंपनी ने JioFiber के कमर्शियल लॉन्च का ऐलान कर दिया था |
जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुका है। जो ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस की बुकिंग कराना चाहता है, वह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com या फिर My Jio App से करा सकते हैं।

क्यों करे जिओ फाइबर के लिए अप्लाई

दोस्तों जियो फाइबर में आपको बहुत तेज speed से इंटरनेट स्पीड मिलेगी लगभग आपको हंड्रेड एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी और यदि आप प्रीमियम प्लान खरीदते हैं तो आपको इसमें 1gbps की स्पीड मिलेगी और आपको इसमें सारी टीवी चैनल्स मिलेंगे और आपको सेटअप बॉक्स भी मिलेगा इसके अंदर आपको गेमिंग का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आप फ्री टाइम में गेमिंग कर सकते हैं और अपनी गेमिंग skills  को डिवेलप कर सकते हैं और बहुत कुछ आपको जिओ फाइबर में मिलेगा  |

how to get jio fiber connection, how to apply for jio fiber net brandband
jio giga fiber registration kaise karen

How to apply for jio  Giga fiber net,brandband

 रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो गीगा फाइबर' को आज से देशभर में शुरू होगी। पिछले महीने आयोजित हुए र‍िलायंस एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसके प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि, रिलायंस जियो फाइबर के प्लान्स 700 रु प्रति महीने से शुरू होकर 10,000 रु प्रति महीने के बीच होगा। बता दें कि रिलायंस जियो फाइबर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को फ्री सेट-टॉप बाक्स ऑफर किया जाएगा। र‍िलायंस एजीएम में वेलकम ऑफर के साथ यूजर्स को Free Set Top Box, Smart HD TV जैसे ऑफर्स की घोषणा की गई थी। हालांकि, ये ऑफर किस प्लान के तहत दिया जाएगा, इसके बारे में आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी। फ‍िलहाल आप ये जान लें कि लॉच‍िंग के पहले कैसे आप ज‍ियो फाइबर ब्रॉडबेंड के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते है |

क्या-क्या काम आएगा जिओ फाइबर

Jio सेट टॉप बॉक्स केवल चैनल दिखाने का काम ही नहीं करेंगे बल्कि इस्तेमाल गेम चलाने में भी किया जा सकता है। जिओ फाइबर सर्विस में यूजर्स को मोबाइल एप्स की मदद से फिल्म और वीडियो की देखने की सुविधा मिलेगी। जिओ फाइबर में यूजर को लैंडलाइन के साथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी और ब्रॉडबैंड जरूर मिलेगा |

How to apply for jio  Giga fiber net,brandband

जिओ फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

स्टेप 1: Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर लॉग-इन करना होगा।

Step 2: इसके बाद जिस एडरेस पर जियो का ब्रॉडबेंड कनेक्शन चाहते हैं वो एड करें।

Step 3: इसके बाद पूछी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, इमेल आईडी और मोबाइल नंबर सावधानी से भरें।

Step 4: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वैरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, जिसे आपको वेबसाइट पर फिल करना होगा।

Step 5: इसके बाद आपको Reliance Jio की ओर से कॉल आएगी जिसमें आपके द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन की वैरिफिकेशन के लिए मीटिंग का समय तय किया जाएगी।

Step 6: इसके बाद Jio की ओर से आपके पास एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि उपलब्धता होते ही कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद और आपके इलाके में जियो गीगाफाइबर की सेवाएं उपलब्ध होने के बाद कंपनी के इंजीनियर आगे की कार्रवाई करेंगे।

jio fiber registration, jio Gigafiber plans
jio giga fiber brandband plans





कौन कौन से  ऑफर्स मिलेंगे ज‍ियो फाइबर में

ज‍ियो फाइबर मुफ्त स्थानीय और एसटीडी प्रदान करता है और अपने ग्राहकों को मुफ्त में ओटीटी सामग्री देखने देगा। जबकि अभी तक ओटीटी प्लेटफार्मों का नाम नहीं लिया गया है, ग्राहक ज‍ियो स‍िनेमा, ज‍ियो टीवी और ज‍ियो सावन का आनंद ले सकेंगे। ज‍ियो प्रीमियम ज‍ियो फाइबर ग्राहकों के लिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो 'सेवा भी दे रहा है। इस प्लान के मुताबिक, ग्राहक इसके रिलीज के दिन मूवी देख पाएंगे।
कैसे पता करें कि आप का एरिया है आपका क्षेत्र में जिओ फाइबर उपलब्ध है
अपने क्षेत्र में जिओ फाइबर की जानकारी के लिए आप जिओ के टोल फ्री नंबर 198 पर कॉल कर सकते हैं और बताए गए स्टेप नंबर 2 को फॉलो करें |

So friends aapki is post se jio fiber net registration wali confusion clear ho gayi hogi. ab aap is post ki helo se jio gigi fiber net brandband ke liye aasani se apply kar skte ho.

Thanks fo visitting 

Post a Comment

Previous Post Next Post