You can now request your Paytm Payments Bank Debit & ATM Card using the Paytmapp, and use it to withdraw money from any ATM in the country. You can also use it to pay at any retail store that has a PoS machine.



Paytm ka debit card kaise prapt Karen | how to get paytm debit &atm card online.





Hi friends
                      Main aapka dost jitendra kasotia aaj ek aur nayi  information lekar Aaya hoon main aap ko kuch naya batane wala hon.

जब से भारत में जिओ का सिम कार्ड आया है हमारे देश के अंदर एक मोबाइल की क्रांति सी आ गई है|  पहले सभी व्यक्ति अपना काम बहुत धीमी गति से करते थे, जो काम अभी नए नए स्मार्टफोन के आने से बहुत तेजी से होने लगे हैं |


प्रधान मंत्री से paytm को फायदा :-


हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी डिजिटल इंडिया का कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके द्वारा वह अपने इंडिया में सभी लोगों को सक्षम बनाना चाहते हैं,  उनके अंदर सभी प्रकार की स्किल्स पैदा करना चाहते जिससे कि हमारा देश किसी अन्य देश पर निर्भर ना हो।
Paytm ka debit card  prapt karne ke liye ye video dekhe 
                    👇👇👇👇 👇👇👇👇👇👇👇👇


हमारे देश के प्रधानमंत्री ने  नोटबंदी के  टाइम सभी को कहा था कि आपके अपने सभी  खर्चे होते हैं उसका लेन-देन ऑनलाइन व् डिजिटल तरीके से करें |   इसी के साथ पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पेमेंट बैंक दोनों का यूजर बेस बढने लग गया है जिसमें सभी ने अपना बैंक अकाउंट खोल लिया |
 मैं आज आपको यह बताने वाला हूं कि आप अपने पेटीएम में अपने बैंक अकाउंट खोल लिया है , तो आप उसके अंदर से अपना एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं :-

Paytm ka debit card kaise prapt karen  :-


दोस्तो आप को एटीएम प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आपको निम्न प्रकार से है:-
  1.  दोस्तों सबसे पहले आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन को अपडेट कर ले आने के नए वर्जन के अंदर रखें |
  2. अब आपको चेक करना है कि आपके फोन में एक के तेज गति वाला या मध्यम गति वाला    इंटरनेट कनेक्शन हो |
  3. अब आपको अपने पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है|
  4. अपना पेटीएम एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद में आपके सामने पेटीएम का जो डैशबोर्ड है वह दिखाई देगा
  5.  अब आपको नीचे से चोथे  नंबर पर बैंक वाले ऑप्शन पर टच करना है, जैसे आप टच कर लेते हैं ,   तो आपके सामने एक नई विंडों ओपन होगी ,जिसमें ऊपर आपका रजिस्टर नंबर लिखा होगा |   और नीचे आपके पेमेंट बैंक का पासवर्ड है जिस को डालना होगा और लॉगइन करना है |


out all the benefits here –https://www.paytmbank.com/platinum-rupay-card


paytm बैंक में लॉग इन :-

Step  6.  लॉगइन करने के बाद में आपका पेमेंट बैंक का डैशबोर्ड खुल जाएगा | जिसमें आपकी बैंक की सारी   डिटेल्स  होगी आपका एटीएम कार्ड एंड आपके बैंक का अकाउंट नंबर और सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन  दिखाई देगी|


Step 7. आपको स्क्रीन को कॉल करना है और नीचे आना है और आपको वहां पर बैंक एंड अकाउंट सर्विस दिखाई देगी वहां पर आपको फर्स्ट नंबर पर एटीएम एंड डेबिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को टच करना है | 


Read this :- Whatsapp best wishes:-How to send Happy new year 2019 stickers


Step 8. आपके टच करने के बाद में आपका एटीएम कार्ड आपको दिखाई देगा ,जो कि आपको मैनुअली दिखाई देता है जिसको आप ऑनलाइन यूज कर सकते हैं ,और उसी के नीचे आपको दिखाई देगा कि और एटीएम कार्ड active & deactive आप उसको डीएक्टिव भी कर सकते हैं|

आपको अपने एटीएम कार्ड के नीचे रिक्वेस्ट एटीएम कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा ।

Step 9. रिक्वेस्ट  के नीचे आपको इसके बेनिफिट्स भी दिखाई देंगे जहां पर आप इसके बेनिफिट्स को भी देख सकते हैं आपको  इसके निचे  वीडियो  मिल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं ,आप  इसकी शर्ते और नियम भी पढ़  सकते हैं आपको अपना एटीएम कार्ड ऑर्डर करने के लिए अब रिक्वेस्ट  पर टच करना है |
जिस पर आप को टच करना है ,तो आपके सामने   एक नया फिर से पेज ओपन हो जाएगा |

paytm डेबिट के लिए एड्रेस डाले :-


अब आपको अपना पूरा एड्रेस यहां पर टच कर डाल देना है, जहां पर आप अपना एटीएम कार्ड मंगाना चाहते हैं |आप का एड्रेस अच्छी प्रकार से सही होना चाहिए |    आपको अपना एड्रेस फील करते समय अपना मकान नंबर, अपनी गली का नाम और     जहां पर  आप रहते हैं  पिन कोड भी आपको सही डालना है, क्योंकि         आपका एटीएम कार्ड आपको कोरियर के द्वाराप्राप्त होगा |  अपना एड्रेस फिल करने के बाद में आपको कंफर्म कर देना है , ₹125  पे करना है | जब  पे करने का बटन टच करते तो आपको इसे एक बार कंफर्म करने के लिए पूछा जाता है |.







अब इसके बाद में आपको सीधा पेमेंट पेज पर रीडायरेक्ट कर  जाता है जहां पर आप ₹125 पेमेंट करके अपना डेबिट कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं|  जब आप पेमेंट कर देते हैं ,तो आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है . और आपके पास में कंफर्मेशन मैसेज आ जाता है |

आपको पेटीएम की तरफ से मेल भी आता है जिसमें आपको अपने एटीएम कार्ड को डिलीवर करने वाली तारीख और इसकी  डिलीवरी  की डिटेल्स  सब दिखाई देती है |
जब आप पेटीएम  डेबिट कार्ड का  सक्सेस  फुल  ऑर्डर कर देते हैं ,तो आपको इसकी कंपलीट डिटेल दिखाई देती है कि कब आप को आप का एटीएम कार्ड डिलीवरी होगा और आपको कुछ दिनों के अंदर कोरियर वाले का भी कांटेक्ट नंबर मिल जाता है ,जो आपको संपर्क कर लेता है |

आप आसानी से अपना पेटीएम का डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ,और उसका पिन जनरेट कर सकते हैं | पिन जनरेट करना बहुत ही आसान जो आप अपने पेटीएम के बैंक वाले ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं |







        आपको ब्लॉक पोस्ट पसंद आई हो, तो लाइक कर दीजिएगा और फॉलो कर दीजिएगा |     आप कमेंट कीजिएगा आपको कोई भी सजेशन एंड कोई सुझाव या कोई सवाल हो तो    आप  कमेंट कर सकते हैं, क्योंकि आपका एक सवाल मेरे लिए भी उपयोगी हो सकता है ,और         आपके लिए भी उपयोगी हो सकता है तो
  आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी  फॉलो कर सकते हैं जन्हा  मैं  अच्छी अच्छी pic  पोस्ट करता हूं|
Thanks for visiting on
Trandingtech .com

Post a Comment

Previous Post Next Post