Best 4 money earning ways for Android 


 AAP internet se online paise kamana chahte to ye post aapko help karegi. Best 4 money earning ways for Android | पैसे कमाने के तरीके | 4 तरीके जिनसे घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है | Ghar se bathe paise Kaise kamaye online ??


best ways to earn money from internet
           Best 4 money earning methods 


दोस्तों , आज मैं आपको best 4 money earning apps  बारे में बताऊंगा | आज के समय पर हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढने लगता है|  आजकल लोग सिर्फ ऑफिस के कामों पर डिपेंड नहीं होना चाहते हैं |  बहुत से ऐसे लोग है जो बाहर जाकर काम करना पसंद नहीं करते हैं |  बहुत से लोग ऐसे भी है,  जो घर बैठकर काम करना चाहते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं | इसलिए वह ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढते हैं |  ऐसे में उन सभी लोगों के लिए जो ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं | उनके लिए freelancing   बहुत ही अच्छा ऑप्शन है,  इसके लिए आप में थोड़ी सी Skills  का होना जरूरी है | 

Best 4 tarike jinse ghar bathe paise kamaye ja sakte hai.

Aaj main bataunga ki kaise aap internet se related kam ghar bathe karke online paise kama sakte hai.

1.-Truelancer.com

ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे पहले truelance.com है | इस ऐप में आप काम ढूंढ भी सकते हैं ,  और काम दे bhi सकते हैं | यह एक आपके काम की पेमेंट paypal, paytm, google pay जैसे वॉलेट के जरिए करती है |  यहां आप किसी के  प्राइवेट बिजनेस के लिए बैनर, लोगो बनाना, कॉन्टेंट लिखना,  और ट्रांसलेशन करने जैसे कामों को कर सकते हैं |  गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप के रेटिंग 4 पॉइंट 4 है | 



truelancer se paise kaise kamaye
truelancer se paise kaise kamaye

2.- fiverr - freelancing services

गूगल प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन की रेटिंग आपको  4.6 मिलेगी यह अब आपको 116 केटेगरी का काम दिलाने का दावा करती है |  यहां आप ब्लॉगिंग, वॉइस, ओवर प्रमोशन डिजिटल मार्केटिंग जैसे कामों को कर सकते हैं,   और काम de bhi  सकते हैं |  यह ऐप आपको एक रिक्वेस्ट डालने के लिए कहता है, जिसमें आप अपना इंट्रोडक्शन,  आप क्या काम करना चाहते हैं,  या आप क्या काम करवाना चाहते हैं|  







उसकी डिटेल भर दे इसके बाद जरूरतमंद पार्टी आपसे कांटेक्ट करती है |  और अपने बजट के हिसाब से आपको फीस ऑफर करती है |  यदि आप में ज्यादा ही टैलेंट है , और आप उस काम को बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं,   तो आप उनसे अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं , अपने काम के बदले में |


fiverr freelancing services se paise kaise kamaye
fiverr kya hai paise kaise kamaye in hindi

 यह भी पढ़े :-
online paise kamane ke 4 tarike

3.-Freelancer Hire & Find jobs

यह एक frrelancing  ऐप है  | इस  से काम देने वाले और काम करने वाले लोग जुड़े हुए हैं |  यहां आप काम मांग भी सकते हैं |  और काम दे bhi  सकते हैं |  यह एप्लीकेशन आपकी skills  के हिसाब से आपको कामों की लिस्ट दिखाता है |  इस ऐप के जरिए आप अपने काम के अनुसार bidding  लगा सकते हैं , यानी कि अपनी फीस तय कर सकते हैं |  इस ऐप में जब आपको पेमेंट किया जाता है, तो कुछ फीस कमीशन के तौर पर काट लिया जाता है  | यह users  को प्रीमियम और बेसिक जैसे सब्सक्रिप्शंस का ऑप्शन भी देता है ,जिसमें दावा किया जाता है,कि आपको काम जल्द से जल्द मिलेगा और अच्छी कमाई भी होगी | यहां आपको ट्रांसलेशन, प्रोडक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, वॉइस ओवर, वीडियो एडिटिंग ,एंड फोटो एडिटिंग जैसे  freelancing काम मिल सकते हैं | 
earn money from freelancer
freelancing kya hai paise kaise kamaye
इस ऐप को आप प्ले स्टोर और एप्पल के स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |  यह online ghar bathe कमाई करने का सबसे अच्छा जरिया है| 
Read this :

 4.- upwork.com

Upwork डॉट कॉम freelancing  के अंदर सबसे बडी वेबसाइट मानी जाती है | अपवर्क पर  सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है, और उसके बाद में आपको अपनी स्किल्स को वहां पर सबमिट करना होता है  | जिस प्रकार की skills and quilifications  सबमिट करते हैं ,आपको उसी प्रकार से काम मिलने लगता है  | upwork पर आपको कई कैटेगरी के काम मिल जाते हैं | अपवर्क में सबसे ज्यादा पेमेंट वाला काम  एप डेवलपमेंट और वेबसाइट डेवलपमेंट का है | 

 यहां पर आप अपने काम करने के घंटे के हिसाब से पेमेंट ले सकते हैं, यदि आप $20 पर hours  का चार्ज लेते हैं, तो इसमें से upwork तीन से $4 अपने कमीशन के काट लेता है | अपवर्क पर आपको पेमेंट paypal और बैंक के माध्यम से मिल जाता है | अपवर्क में आप वीडियो एडिटिंग ,ट्रांसलेशन, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री ,पीडीएफ fillabale फॉर्म ,aap devoplment, web desion जैसे कामों को कर कर पैसा कमा सकते हैं | 






summery:

तो फ्रेंड्स ये कुछ काम थे, जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं ,इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी  | इसमें आपका मन करता है, तो आप काम कर सकते हैं, और नहीं करता है, तो आप नहीं भी कर सकते हैं, आपके ऊपर कोई प्रेशर नहीं रहता है|  आप इनमें से सभी तरीकों को अप्लाई करके जरूर देखिएगा | यदि आपका कोई और सुझाव हो तो आप कमेंट कर सकते हैं|  मैं आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा | Best 4 money earning ways for Android | पैसे कमाने के तरीके| 
Tags:- online ghar bathe paise Kaise kamye, Ghar bathe paise kamane ke 4 tarike, earn real money online, online money
Thanks for visiting

Post a Comment

Previous Post Next Post